मामूली विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला,पति गिरफ्तार

मामूली विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला,पति गिरफ्तार


आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट
 बांका:(जयपुर)जयपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोले में पत्नी से मामूली विवाद पर पति ने घर से कुल्हाड़ी निकाल कर अपनी पत्नी के गर्दन पर चला दिया जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मामले के सम्बंध में बताया जाता है कि जयपुर मुस्लिम टोला निवासी पति ने मामूली विवाद में अपनी बीवी को कुल्हाड़ी से काट डाला । मृतक मल्लीमा खातून के पति इदरीश अंसारी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है घर के मामूली विवाद में कुल्हाड़ी निकालकर गर्दन पर वार कर हत्या कर दी।हत्या की जानकारी के वक्त घर मे कोई उपस्थित नही था।बाद में जानकारी होने पर ग्रामीणों की मदद से पति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृतक महिला के परिवार वाले को सूचना दे दिया गया है।किसी के आने पर और लिखित आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया जाएगा। तब तक लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की तैयारी कर रही है। साथ ही घटना के अन्य पहलू पर भी जांच की जा रही है।पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।