15 अगस्त पर गरीब बच्चों को प्रोत्साहित किया गया

15 अगस्त पर गरीब बच्चों को प्रोत्साहित किया गया


 बांका: चांदन प्रखंड के कोरिया पंचायत के  खिरवा कोला गांव में पीएचइडी बांका के  संवेदक रितेश रंजन (रिंकू) के द्वारा 74 वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गरीब आदिवासियों बच्चों के बीच  पठन पाठन की सामग्री के साथ सेब बुंदिया और चॉकलेट के साथ सभी बच्चों को मास्क का वितरण किया गया। साथ ही साथ बच्चो को कोरोना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उससे बचाव हेतु मास्क लगाने की बात भी बताया गया।  इस आयोजन में भोराबाजार के नवयुवक धीरेंद्र कुमार, बादल कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार यादव, धीरज कुमार, मुकेश ,मिठू ,मोहित ,उपेंद्र ,पवन ,कारू इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा।



Post a Comment

0 Comments