बांका: चांदन थाना के आनन्दपुर ओपी के हेमताकुरा गांव में 9 अगस्त को एक नवविवाहिता नसीमा खातून को मिट्टी का तेल छिड़क कर हत्या करने के मामले में 15 दिन बाद भी पुलिस द्वारा किसी को गिरफ्तार नही करने से परिवार के लोगो मे निराशा है।मृत्तिका के पिता शराफत अंसारी ने इसके लिए मुख्यमंत्री सहित अन्य पदाधिकारी को अलग अलग आवेदन देकर दहेज के लिए हत्या करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग किया है।ज्ञात हो कि मिट्टी का तेल डाल कर आग लगाने में बुरी तरह जली महिला नसीमा ने इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया था। इस घटना के संदर्भ में मृतक नसीमा खातून के पिता शराफत अंसारी द्वारा फर्द बयान सदर अस्पताल देवघर में पु अ नि मिथिलेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में बयान दिया जिसमें सास सैरून बीवी, ससुर अनवर अंसारी ,भेसुर शराफत अंसारी, ननद छोटकी खातून, चचेरा ससुर मोहम्मद जहीर अंसारी के द्वारा किरासन तेल शरीर में डालकर पुत्री को जला देने के आरोप लगाया था। जिस फर्द बयान पर ही केश दर्ज हुआ था।लेकिन सभी आरोपी खुलेआम घूम।रहा है।यहां तक कि सूचक को केश उठाने की धमकी भी दिया जा रहा है। इस सम्बंध में आनन्दपुर ओपी प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि कई बार गिरफ्तारी हेतु पुलिस गांव में गयी पर सभी आरोपी फरार है।उसे जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...