मध्य प्रदेश का इंदौर शहर जहां इस बार सफाई और सुंदरता के मामले में भारत मे अपनी रैंकिंग नंबर एक पर बरकरार है वहीं पर अपना शहर बेतिया अपनी पुरानी रैंकिंग 380 में सुधार करते हुए 303 पर पहुंच गया है हालांकि बिहार के टॉप 5 नगरों में अपने आप को शामिल कर बेतिया नगर परिषद गौरवान्वित हुआ है पिछले सर्वेक्षण में बेतिया नगर परिषद टॉप 10 शहरों में ही स्थान बना पाया था। हालांकि इस सर्वेक्षण का एक पहलू ये भी रहा कि मात्र 1378 लोगो ने ही इसमें भागीदारी निभाई थी ।
इसका मतलब ये होता है कि लगभग 1 प्रतिशत लोगो ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया । फिर भी स्थिति जैसी भी हो नगर परिषद के लिए गर्व की बात है कि बेतिया नगर परिषद ने अपनी स्थिति ( रैंकिंग) में सुधार किया है और नगर परिषद अपनी पीठ थपथपाने में कोई कसर नही छोड़ेगा। यहाँ पर यह भी जानना उचित होगा की 2017 में बेतिया नगर परिषद की रैंकिंग 270 थी जो कि वर्तमान रैंकिंग से काफी बेहतर थी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...