बालू माफिया से बाल बाल बचा मीडियाकर्मी

बालू माफिया से बाल बाल बचा मीडियाकर्मी

 

आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट
बांका:प्रखंड के बिरनिया पंचायत के  भेलगरों घाट पर लगातार बालू उठाव की खबर के बाद प्रखंड के कुछ मीडिया कर्मी जब इस घटना की जानकारी लेने घाट की ओर जा रहे थे। उसी वक्त पांडेयडीह शीतला मंदिर के पास बालू से लदे एक ट्रैक्टर  के चालक से  पूछने पर मीडिया कर्मी को धक्का मारने का प्रयास करते हुए ट्रेक्टर चालक बालु को सड़क पर गिरा कर  वहां से भागने में सफल हो गया। जिससे एक मीडिया कर्मी बाल-बाल बचा। उसी घटनास्थल से मीडिया कर्मियों द्वारा पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी गई। लेकिन पुलिस तबतक नहीं पहुंच सकी जब तक सभी ट्रेक्टर भाग नही गया।  लगातार कई दिनों से बालू उठाव की शिकायत मिलने के बाद कुछ मीडियाकर्मी सच्चाई जानने वहां जा रहे।थे। रास्ते में ही ऐसी घटना हुई ।स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस के इशारे पर ही बालू का उठाव होता है। और जब किसी ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी जाती है, तो पुलिस द्वारा ही सभी ट्रैक्टर वाले को जानकारी देकर भगा दिया जाता है। जबकि इस संबंध में थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही गस्ती गाड़ी को वहां भेज दिया गया था। लेकिन ट्रैक्टर चालक सड़क पर बालू गिरा कर भाग गए थे। जिसकी पहचान भी नहीं हो सकी।

Post a Comment

0 Comments