सांसद गिरधारी यादव ने कटोरिया कॉलेज में फराया झंडा

सांसद गिरधारी यादव ने कटोरिया कॉलेज में फराया झंडा

 सांसद गिरधारी यादव ने कटोरिया कॉलेज में फहराया झंडा

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

74 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एस एस पी यादव कॉलेज कटोरिया मैं बांका के सांसद गिरधारी यादव ने शनिवार को झंडोत्तोलन  किया । इसके पहले उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुरेश प्रसाद यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल ने झंडोत्तोलन किया, एडिशनल सह एसडीपीओ मदन आनंद ने कटोरिया स्थित कार्यालय में, इंस्पेक्टर एम एम आलम ने आरक्षी निरीक्षक कार्यालय में, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना परिसर में तिरंगा की सलामी दी कटोरिया पंचायत भवन में मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता ,कठौन पंचायत भवन में मुखिया पंचायत के मुखिया फूलो देवी ने, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया में प्रधानाध्यापक खिरधर दास ने। कठौन पेक्स परिसर में  पैक्स अध्यक्ष फखरे आलम ने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए झंडे की सलामीदी।


Post a Comment

0 Comments