मामूली विवाद में मारपीट में चार जख्मी

मामूली विवाद में मारपीट में चार जख्मी

 मामूली विवाद में मारपीट में चार जख्मी

 कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के भदरिया गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी में टेकन मंडल, उसकी पत्नी, बेटा प्रदीप मंडल एवं होरिल मंडल शामिल है।  घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा कटोरिया थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। जिसमें एक पक्ष के टेकन मंडल ने गांव के मोती मंडल, उसके भाई रघुनंदन मंडल व पुत्र विशाल मंडल एवं बादल मंडल को नामजद बनाते हुए बताया है कि रविवार को रात करीब दस बजे उसके पोते के जन्मदिन का कार्यक्रम घर में चल रहा था। इसी दौरान उपरोक्त सभी नामजद अभियुक्त शराब के नशे में धुत्त होकर आये और कार्यक्रम में नहीं बुलाने की बात कहते  मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों द्वारा जख्मी सभी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक एसडी मंडल द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के मोती मंडल ने टेकन मंडल एवं उसके दोनों पुत्र होरिल मंडल एवं प्रदीप मंडल पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments