आमोद दुबे व्यूरो
बांका: तीन बेटी पैदा होने पर पति सहित ससुराल वालों ने एक महिला को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर ससुराल से भगा दिया है लाचार होकर वह महिला अपने पिता के पास आ गयी है जहाँ उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मामला कोरिया पंचायत के धबोनी गांव की है।पीड़ित महिला चांदन पंचायत के डूमरकोला निवासी नुनेश्वर तांती की पुत्री रूपा देवी की शादी 2009 में धबोनी गांव के वीरेंद्र तांती से हुई थी।शादी के बाद उसने तीन पुत्री को जन्म दिया।उसके बाद उसके पति वीरेंद्र तांती, ससुर शंकर तांती,भेसुर सुरेश तांती,देवर गणेश और मनोज तांती एंव झारखंडी तांती उसके साथ मारपीट करने लगे।इस सम्बंध में कई बार पंचायती भी हुई।15 अगस्त को ससुराल वालों ने रूपा को जान मारने की नीयत से गंभीर मारपीट कर तीनो बेटी सहित घर से बाहर कर दिया।जख्मी हालत में पिता को सूचना देने पर उसे घर लाया गया।
इलाज के बाद वह महिला थाना में फरियाद करेगी। उसे इस बात का कही से जबाब नही मिल रहा है कि तीन पुत्री पैदा होने में वह कहां तक दोषी है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...