जबरन जमीन घेरने को लेकर सीओ को आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड अंतर्गत भोरसार-भेलवा पंचायत के पिपराडीह गांव में जबरन जमीन घेरने को लेकर गांव के सोखी यादव के पुत्र योगेंद्र यादव ने सीओ को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में आवेदक ने बताया है कि गांव में उसकी एक जमीन है। जिसका खाता नंबर 301, खसरा 45, 361 है। उक्त जमीन पर गांव के लखन तुरी, दर्शन तुरी, काटन तुरी, फुनफन तुरी एवं चुनचुन तुरी द्वारा जबरन ईंट से घेराबंदी किया जा रहा है। आवेदक द्वारा मामले को लेकर पंचायत के सरपंच से शिकायत की गई। सरपंच द्वारा जमीन घेरने से मना करने पर भी उपरोक्त व्यक्ति नहीं माने। साथ ही आवेदक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। फिलहाल सीओ मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...