बांका:बांका जिले के चांदन प्रखंड में मुहर्रम और गणेश पूजा शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर मे थानाध्यक्ष श्रवण कुमार एवं अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार शांडिल्य के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे अंचलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इससे बचाव को लेकर ताजिया,सिपर,अखाड़े व जुलुस का आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने ताजिया को किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं रखने की बातें कही। अपने अपने घरों में अपने ही परिवार के सदस्यों के साथ मजलिस का आयोजन करने या फिर जूम एप के माध्यम से मजलिस करने का निर्देश दिया गया। साथ ही गणेश पूजा के दौरान प्रतिमा स्थापित नही करने का निर्देश देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का हरहाल में पालन करने की बातें कही गयी । इस मौके पर पु अ नि धुरन्धर सिंह,स अ नि खुर्शीद आलम,प्रशिक्षु पु अ नि कुन्दन कुमार,मुखिया छोटन मंडल,नरेश पंडित,सरपंच गौतम कुमार दुबे,अकबर अली,इम्तियाज़ शेख,रूपसान शेख,मासूक अंसारी,सर्फुद्दीन अंसारी,यासीन अंसारी,व सनाबुल अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे ।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...