विधायक ने सुनी आदिवासियों की समस्या

विधायक ने सुनी आदिवासियों की समस्या

 

आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट

बाँका: (चांदन)आदिवासियों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और भी उग्र होगा। हम खुद आदिवासियों के साथ मिलकर संघर्ष करेंगे। उक्त बातें बुधवार को प्रखंड के बिरनिया पंचायत के आदिवासी बहुल  गांव खेरगढा पहुंचकर बेलहर विधायक रामदेव यादव ने आक्रोशित आदिवासियों की समस्या को सुनने के बाद पत्रकारों से कहा। ज्ञात हो कि एक माह पूर्व आदिवासियों द्वारा वन विभाग की जमीन पर पौधे उखाड़ने की घटना में दर्ज केश के बाद लुरीटांड़ निवासी बालकृष्ण यादव को गिरफ्तार करने से आक्रोशित आदिवासियों ने अपने पारंपरिक हथियारों के साथ थाने का घेराव करते हुए पक्की सड़क को कई घण्टे जाम किया था। पुलिस द्वारा किसी तरह जाम को हटाया गया। लेकिन आदिवासियों में आक्रोश बरकरार था। उसी की सूचना पर विधायक रामदेव यादव खुद गांव में पहुंचे। स्थानीय स्कूल में भारी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने विधायक को अपनी समस्या सुनाई। विधायक रामदेव यादव ने कहा कि बिना किसी कागजात के उस जमीन पर वन विभाग पेड़ लगाना चाहता है, जिसका आदिवासी रसीद कटते आ रहे हैं। बिहार सरकार का अंचल कार्यालय और बिहार सरकार का विभाग अपनी गलती को छिपाने के लिए जबरन आदिवासियों को बेदखल करने की फिराक में है। इसके लिए मैं स्वयं विभाग के अधिकारियों से बात करूंगा। और ऐसे सभी विवादित जमीन पर पौधे नहीं लगाने का अनुरोध करूंगा। फिर भी अगर विभाग से कुछ किया जाएगा तो हम स्वयं आंदोलन में सबसे आगे रहेंगे। और आदिवासियों के सम्मान को बचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। विधायक के साथ पूर्व प्रमुख पलटन प्रसाद यादव, तुलसी रजक, आशुतोष कृपा मूर्ति, बैजनाथ प्रसाद यादव, गोविंद यादव,शलेन्द्र यादव सहित कई दर्जन राजद के कार्यकर्ता और नेता भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments