कम्पनी द्वारा मानदेय भुगतान नहीं करने को लेकर कार्यपालक अभियंता को दिया आवेदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बने वाटर टावर में पम्प चालक व गार्ड के रूप में काम कर रहे कर्मियों ने कम्पनी द्वारा भुगतान नहीं करने को लेकर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बांका के कार्यपालक अभियंता को लिखित हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में पंम्प चालक व गार्ड नितेश कुमार सिंह, इंद्रदेव यादव, दिनेश यादव, वीरेंद्र यादव, श्याम कुमार, अखिलेश्वर यादव ने बताया है कि वे सभी मैकमिलन कम्पनी के लिए काम करते हैं। सभी को कम्पनी द्वारा तीन हजार रुपये की मासिक भुगतान के एग्रीमेंट पर काम पर रखा गया था। लेकिन करीब दो साल तक के समय बीतने पर भी आज तक कम्पनी द्वारा एक भी महीने का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। आवेदकों द्वारा आवेदन की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार, अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव स्वास्थ्य अभियंता विभाग बिहार एवं जिला पदाधिकारी बांका को भेजी है। फिलहाल उपरोक्त सभी कर्मियों ने जल्द से जल्द मानदेय का भुगतान करवाने की मांग की है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...