बांका:मंगलवार को बिरनिया पंचायत के झिंगाझाल की "आवास योजना में गड़बड़ी की" खबर देखते ही जहां लाभुक परिवार द्वारा आवेदक विनोद चौधरी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है वही खुद बीडीओ दुर्गाशंकर द्वारा झिंगाझाल पहुँच कर योजना स्थल का जांच करते हुए लाभुकों को अविलम्ब आवास पूरा कराने का निर्देश दिया। चंपारण नीति पर खबर आने के बाद जहां शिकायत करने वाले आवेदक विनोद चौधरी के साथ मारपीट की घटना में मारपीट करने वाले के खिलाफ चांदन थाने में आवेदन दिया गया है ।वही बीडीओ दुर्गाशंकर द्वारा भी सभी शिकायत भरे प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच किया गया। जिसमें कुछ ना कुछ त्रुटि सभी में पाई गई।दो आवास पहली किस्त लेने के बाद भी शुरू नही होने पर आवास सहायक को फटकार लगाते हुए उसे अभिलंब पूरा कराने और शौचालय नहीं बनाने पर अगले भुगतान को रोकने का भी आदेश दिया गया। वही गांव में एक अतिक्रमण बाद को भी पूरी तरह समाप्त करने के लिए बीडीओ द्वारा पहल करते हुए उसके समाधान का भी उपाय किया गया। बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व से अतिक्रमण का एक मामला लंबित है। उसी कारण बराबर किसी न किसी बात को लेकर आवेदन दिया जाता है। उस अतिक्रमण विवाद को भी जांच करते हुए समाधान हेतु पहल शुरू कर दिया गया है। वही थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया है।वैसे इस जांच के बाद गलत ढंग से आवास प्राप्त करने वाले,पैसा लेकर आवास नही बनाने वाले,एंव लाभ से वंचित परिवार को भी अब आवास मिलने की उम्मीद जगी है।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...