एसपी ने किया सुईया थाना का निरीक्षण
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
एसपी बांका अरविंद कुमार गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को सुईया थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई निर्देश जारी किया गया। जबकि सभी अभिलेखों के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया। क्षेत्र में हुई लूट, हत्या सहित गंभीर कांडों के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। इसके अलावा एसपी ने कांडों का शीघ्र निष्पादन सहित वारंटी एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती, बैंक एटीएम पर पैनी नजर रखनेआदि दिशा-निर्देश जारी किया। इसके अलावे अवैध शराब कारोबार एवं अवैध बालू के कारोबार पर नकेल कसने की बात कही। कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं होने देने की बात कही गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर एमएम आलम, थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, अनि रामनाथ मंडल, अनि हरेंद्र कुमार, सअनि अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...