जयपुर में बिजली करेंट से छात्र की मौत

जयपुर में बिजली करेंट से छात्र की मौत

 

बांका(जयपुर) : जयपुर के नारायणपुर गांव के 10वीं छात्र सोनू कुमार (18) की बिजली करेंट लगने से मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पूर्व मुखिया हरेंद्र शर्मा ने अपने  जख्मी भतीजे को देवघर ले गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ब्रह्मदेव शर्मा का बड़ा पुत्र सोनू कुमार चरकापाथर स्थित अपने आवास में लगे डीटीएच का सिगनल मिला रहा था। जबकि छोटा पुत्र राहुल छत के नीचे से सिग्नल बता रहा था। इसी दौरान डीटीएच का एलएमबी छात्र के सीने से सटते ही जोरदार शॉट लगने छत पर गिर गया। बदकिस्मती से उस समय बारिश भी हो रही थी और बिजली  चमक रही थी। छोटे भाई द्वारा नीचे से बार-बार आवाज देने पर कोई जवाब नहीं नही मिलने पर वह खुद छत चल कर देखा तो सोनू जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा था। उसे उठाना चाहा तो उसे भी जोरदार झटका लगा, मगर वह बाल-बाल बच गया। उसके चीखने चिल्लाने पर आसपास के जुटे लोगों ने छात्र को अचेत अवस्था में नीचे उतारा। 
इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है। जबकि युवक की मां एवं पिता ब्रह्मदेव शर्मा सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments