बोलोरो के धक्के से बाइक पर सवार बच्चा शहित। तीन जख्मी

बोलोरो के धक्के से बाइक पर सवार बच्चा शहित। तीन जख्मी

 बोलेरो के धक्के से बाइक पर सवार बच्चा सहित तीन जख्मी

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर के पास शुक्रवार को बोलेरो के धक्के से बाइक पर सवार एक पांच वर्षीय बच्चा सहित तीन लोग गंभीर रूप जख्मी हो गए। जख्मी सभी को कटोरिया रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया गया।  जख्मी में बेलहर थाना क्षेत्र के पेकाहा गांव के मोहम्मद मेराज अंसारी की पत्नी रेशमा खातून, पुत्र राज एवं साला मोनू अंसारी शामिल है। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला अपने भाई व बच्चे के साथ जमुई जिला के सिमुलतला स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय टेलवा से इंटरमीडिएट का फॉर्म जमा कर बाइक द्वारा वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान विश्वकर्मा नगर के पास मुंगेर जिला के इटहरी से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलेरो से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक पर सवार सभी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आये तथा दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को रोक लिया। साथ ही घटना की सूचना कटोरिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कटोरिया सअनि विपिन यादव सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस द्वारा तीनों जख्मी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर थाना लाया गया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments