शौचालय निर्माण को लेकर वीडियो ने किया बैठक

शौचालय निर्माण को लेकर वीडियो ने किया बैठक

 शौचालय निर्माण को लेकर बीडीओ ने किया बैठक 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड सभागार भवन में बीडीओ कुमार सौरभ की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में प्रखंड के सभी स्वच्छाग्रही ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ ने शौचालय निर्माण की प्रगति, भुगतान, जियो टैगिंग की सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही गरीब परिवार व एससी/एसटी परिवारों की सूची एवं पंचायतों में हो रहे शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में सभी को वैसे लाभुकों को जागरूक करने का निर्देश दिया जो अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं कराए है। वैसे लोगों को स्वच्छ भारत व लोहिया स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उनको शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने एवं जो बना लिए हैं उन्हें जियो टैग कर जल्द से जल्द प्रोत्साहन राशि प्रदान कराने को कहा।  इस मौके पर लोहिया स्वच्छता अभियान के डीसी, बीसी के अलावे काफी संख्या में स्वच्छाग्रही उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments