बाइक सवार से एक लाख आठ हजार की छिनतई

बाइक सवार से एक लाख आठ हजार की छिनतई

 बाइक सवार से एक लाख आठ हजार की छिनतई 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के कटोरिया-सुईया मुख्य मार्ग पर तरपतिया के पास गुरुवार को दो अज्ञात बदमाशों द्वारा आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पिड़रा गांव के बिनोद यादव का पुत्र रोहित यादव  से एक लाख आठ हजार छिनतई कर ली गई। घटना को लेकर पीड़ित युवक ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक गुरुवार को वह अपनी पत्नी राधिका देवी के साथ कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित एसबीआई बैंक से पैसे  निकासी कर बाइक से घर जा रहा था। पैसे युवक की पत्नी के पास पॉलीथिन में रखा हुआ था। इसी दौरान बाजार सुईया रोड स्थित कॉलेज के पास चचेरा भाई अरुण यादव मिला। उसे भी बाइक पर बिठाकर वह अपने घर की ओर बढ़ा। युवक ने बताया कि इसी क्रम में एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक ने तरपतिया के पास पत्नी के पास पॉलीथिन में रखे पैसे को छीनकर फरार हो गया। बाइक सवार युवक द्वारा बदमाशों का सुईया के गडुआ मोड़ तक पीछा किया गया। लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आये। पीड़ित युवक ने अपराधियों के बैंक में होने एवं सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान कर लेने की बात कही है।   फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments