संयुक्त अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजन कीगई।

संयुक्त अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजन कीगई।

 आगामी विधानसभा चुनाव को ले  क्राइम मीटिंग 


कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीपीओ आवास परिसर में गुरुवार को  एसडीपीओ बेलहर मदन कुमार आनंद एवं एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय की संयुक्त अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के नक्सल प्रभावित, अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं साधारण मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई।  चुनाव को लेकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का आकलन भी किया गया। आये दिन क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। सभी थानाध्यक्षों को विधि-व्यवस्था को कायम रखते हुए अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने को कहा गया। इसके अलावा चुनाव को लेकर अपने थानों के लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने के साथ- साथ क्षेत्र में नियमित गश्ती एवं वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। वारंटियों की गिरफ्तारी एवं कुर्की जप्ती पर कार्रवाही करने की बात कही गई। इधर पुलिस पदाधिकारियों को शराब व अवैध बालू उठाव पर हर हालत में सरकार के नियम को बरकरार रखने को कहा गया। इस मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर एम एम आलम, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बेलहर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, चांदन थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र राय,  जयपुर थानाध्यक्ष पंकज रावत, खेसर ओपीध्यक्ष अनिल कुमार साह, आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments