आवास निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत

आवास निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत

 बांका: जिले के चांदन प्रखंड में इन दिनों आवास सहायक की मिलीभगत से बिना आवास निर्माण की दूसरी क़िस्त तक उठाने का मामला सामने आया है।इस प्रकार का मामला सबसे अधिक बिरनिया पंचायत में सामने आया है।जिसके आवास सहायक मनोरंजन कुमार द्वारा मोटी रकम लेकर बिना मकान शुरू किये दूसरी क़िस्त भी आसानी से भुगतान हो रही है।इसका खुलासा तब हुआ जब झिंगाझाल ग्राम निवासी फणीभूषन चौधरी को बिना आवास शुरू किए दूसरी क़िस्त भी मिल गयी। पता लगाने पर यह बात सामने आई कि आवास सहायक मनोरंजन कुमार की मिलीभगत से उसी गांव के गोकुल चौधरी के अधूरे घर का फोटो जिओ टैग में लगाकर उसकी दूसरी क़िस्त का भुगतान किया गया। इसी प्रकार मन्नू चौधरी और कैलाश चौधरी को भी काफी पूर्व पहला क़िस्त देने के बाबजूद घर का निर्माण शुरू नही हुआ है।और दूसरी क़िस्त लेने की तैयारी चल रही है।ऐसा मामला बिरनिया पंचायत के कई गांवों में भी सामने आ रहा है।इस सम्बंध में जब आवास सहायक मनोरंजन कुमार से सम्पर्क की गई तो मोबाइल नही उठाया गया।और फोन काट दिया गया।पर बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि इस शिकायत का लिखित आवेदन भी ग्रामीण विनोद कुमार चौधरी द्वारा दिया गया है। जिसकी जांच कराकर अगर मामला सही पाया गया। तो लाभुक सहित अन्य पर भी कार्यवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments