जिला सहित सभी प्रखंडो में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

जिला सहित सभी प्रखंडो में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

 


आमोद दुबे व्यूरो 
बांका:जिला मुख्यालय सहित अमरपुर,कटोरिया,बेलहर,चांदन रजौन सहित सभी मुख्यालय में झंडोत्तोलन शारीरिक दूरी करते हुए मनाया गया।मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित आर एम के स्कूल के ग्राउंड पर मनाया गया, जहाँ जिलाधिकारी सूहष॔ भगत ने झंडोत्तोलन किया ।इसके पहले उन्होंने आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता के साथ संयुक्त बलों के सलामी गारद का निरीक्षण किया ।तत्पश्चात  उन्होंने झंडोत्तोलन किया ।फिर उन्होंने अपने संवोधन में बाँका जिला के गौरवशाली इतिहास और स्वतंत्रता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाँका सुन्दर और कृषि प्रधान जिला है ।।उन्होंने बाँका जिला में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि यहाँ हो रहे  विकास कार्य अवाध गति से जारी रहेगा और बाँका जिला जल्द ही उच्च मुकाम हासिल करेगा ।वहीं बाँका जिला व्यवहार न्यायालय में डी जे बलराम दुवे, पुलिस लाइन में आरक्षी अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता,जिला अस्पताल में सिविल सर्जन, बाँका मंडल कारा में प्रभारी काराधीक्षक मनोज कुमार, जिला पव्लिक लाइब्रेरी एंव क्लब में सचिव अम्बर मुखर्जी, बाँका बाराहाट में कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह, जद यू कार्यालय में ओमप्रकाश मंडल, राजद कार्यालय में अर्जुन ठाकुर सहित सभी जगह समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन किया गया । प्रखंड के समारोह में सोशल डिस्टेसिंग एंव  फिज़िकल डिस्टेसिंग का पालन किया गया। सभी प्रखंडो कार्यालय में प्रमुख,बीस सूत्री कार्यालय में अध्यक्ष,सभी पार्टी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष,ने झंडोत्तोलन किया।
कोरोना काल मे हुए इस झंडोत्तोलन में स्कूली बच्चों का अभाव देखा गया।वही अधिकतर जगहों पर अन्य बर्षो की तरह काफी कम उपस्थिति देखी गयी।जबकि चांदन निरीक्षण भवन में जिलापरिषद सदस्या निशा शालिनी द्वारा झंडोत्तोलन करते वक्त झंडा फंस जाने के कारण उसे दुबारा नीचे उतार कर फिर चढ़ाया गया।वही चांदन थाना द्वारा जदयू कार्यालय में परेड कराने की भी आलोचना की गई।

Post a Comment

0 Comments