जब बेलहर विधायक ने ही उड़ाई सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां

जब बेलहर विधायक ने ही उड़ाई सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां

 

बांका:(चांदन):बुधवार देर शाम को जब बेलहर विधायक रामदेव यादव चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के आदिवासी की समस्या जानने जब खेरगढा गये तो वहां पूर्व से हजारों की संख्या में महिला,पुरुष और बच्चो की संख्या पूरी तरह सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जमा थे।बिना किसी डर भय के विधायक के ईर्दगिर्द भी भीड़ जमा थी जिसमे न तो मास्क औऱ न ही शारीरिक दूरी का पालन ही हो रहा था।इससे कोरोना फैलने का डर।सभी खुलेआम विधायक को सुन रहे थे।यहां तक कि विधायक ने भी इस ओर किसी का ध्यान नही दिलाया।जबकि इन दिनों प्रखंड मुख्यालय के अलावे हर पंचायत में कोरोना के संक्रमित पाए जा रहे है।
वनविभाग औऱ आदिवासी ग्रामीणों के जमीन सम्बंधित विवाद की जानकारी के लिए गांव पहुँचे थे।

Post a Comment

0 Comments