जान से मारने की धमकी को लेकर थाना में आवेदन

जान से मारने की धमकी को लेकर थाना में आवेदन

 जान से मारने की धमकी को लेकर थाना में आवेदन

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया थाना क्षेत्र के बारमोह गांव में भूमि विवाद को लेकर गाली-गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गांव के स्व भीमलाल यादव के पुत्र हिरामन यादव ने कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई है। जिसमें गांव के महेश्वर यादव, लालमोहन यादव, झारी यादव, भोला यादव, गुलटन यादव,  बुधु यादव, टिपन यादव, विषणी देवी, बजनवी देवी, कमली देवी, बैबिया देवी एवं बदमी देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसमें बताया गया है कि मंगलवार को वह  खेत से वापस अपने घर आ रहा था। तभी रास्ते में रोककर नामजद सभी ने  गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। घटना का कारण भूमि संबंधी विवाद बताया गया है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments