एमएलसी मनोज यादव ने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया।

एमएलसी मनोज यादव ने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया।

 

आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट

बांका: चांदन) बांका जिला के चांदन प्रखंड के बरफेडा तेतरिया पंचायत में तेतरिया  गांव में नवनिर्मित बिहार सरकार के सरकार पंचायत भवन का उद्घाटन एमएलसी मनोज यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर एमएलसी मनोज यादव का स्वागत किया। साथ ही साथ उनके समर्थन में नारेबाजी भी की ।मनोज यादव ने बिहार सरकार के विकास योजनाओं कि लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि यहां विकास की गंगा बह रही है। हर गांव को पक्की सड़क औऱ पुल पुलिया से जोड़ने का काम लगभग पूरा हो चुका है। कोरोना काल में सरकार की व्यवस्था का परिणाम है कि बिहार में यह बीमारी सबसे कम जगह पर है। केंद्र सरकार से मिलकर बिहार सरकार हर संभव विकास के कार्यों पर जोर दे रही है। साथ ही साथ हर गांव में नई टीम तैयार कर विकास का नया प्रारूप भी तैयार किया जा रहा है ।उद्घाटन कार्यक्रम में रामानंद पंडित, सुबोध पंडित ,नवाब अंसारी,रजत सिंहा, मुखिया जितेंद्र मरांडी,सहित बड़ी संख्या में पंचायत के कई गांव के ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments