बांका (चांदन):चांदन आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चांदवारी गांव से 9 दिसंबर 2020 को लड़की के घर से खींचकर ऑटो द्वारा जबरदस्ती अरविंद यादव उर्फ विजय ग्राम बरोंधिया, थाना सिमुलतला जिला जमुई निवासी एंव ऑटो चालक आरिफ अंसारी ग्राम सियाटांड़ थाना सिमुलतला,मंटू यादव ग्राम गोरिअम्बा, सभी थाना चांदन आनन्दपुर ओपी निवासी एवं रवि ठाकुर ग्राम सियाटांड़ थाना सिमुलतला निवासी द्वारा गोवरदाहा मोड़ ले जाया गया। वहां से रवि ठाकुर सहित सभी ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। और उसी अवस्था मे स्कार्पियो से उसे देवघर ले जाया गया। पीड़ित नवालीक लड़की ने बताया कि देवघर में भी उसके साथ सभी ने बारी बारी से कई बार दुष्कर्म किया।और जब वह बेहोश हो गयी तो उसकी मांग में अरविंद यादव ने सिंदूर भर कर पत्नी बनाने का वायदा किया।
दुसरे दिन भी देवघर में उसके साथ चारों ने दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में उसी स्कॉर्पियो से खरना गांव के समीप छोड़कर सभी भाग गए। जिसके बाद नाबालिक लड़की के परिजनों ने उपचार कराते हुए 13 दिसंबर को आनंदपुर ओपी में मामला दर्ज कराया था।
हुई त्वरित कार्यवाई-घटना की जानकारी होते ही आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, 15 दिसंबर को बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह तथा चंद्र मंडी (जमुई)थाना अध्यक्ष के द्वारा सघन छापामारी करते हुए चारों अभियुक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर हिरासत में लेते हुए बांका जेल भेज दिया।
पीड़ित का होगा 164 का बयान-
आरोपी के गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार हम गुप्ता एवं महिला थाना बांका की अध्यक्षा भवानी कुमारी द्वारा सघन पूछताछ किया गया और पीड़ित लड़की को 164 के बयान के लिए बांका ले जाया गया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो चालक के साथ ऑटो को बरामद करते हुए आनंदपुर ओपी लाया गया।
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...