बांका के चांदन थाना से गिरफ्तार एक शराब तस्कर थाना हाजत से वेंटिलेटर तोड़ कर फरार होने में कामयाब हो गया।

बांका के चांदन थाना से गिरफ्तार एक शराब तस्कर थाना हाजत से वेंटिलेटर तोड़ कर फरार होने में कामयाब हो गया।

 बांका (चांदन):थाना हाजत से एक बार फिर वेंटिलेटर तोड़ कर एक शराब तस्कर के भागने का मामला पुलिस के छिपाने के प्रयास के बाबजूद सामने आया है। इससे पूर्व भी शौचालय के बहाने एक आरोपी कई बर्ष भी भागने में सफल हुआ था। घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार रात थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार द्वारा दर्दमारा सीमा पर वाहन जांच के दौरान देर रात एक कार को रोकने का इशारा किया। पर पुलिस को देखकर वाहन चालक कार लेकर भाग निकला कुछ दूरी कार खड़ा कर दो शराब तस्कर भाग निकला। बाद में पुलिस ने काफी दूर खदेड़ कर पक लिया। जिसकी कार की जांच के बाद 967 पाउच देशी शराब बरामद किया गया।जिसमें गिरफ्तार देवघर के करों ग्राम निवासी प्रेसनजीत कुमार बाउरी,एंव जमताडा के फत्तेहपुर निवासी पिंटू कापरी को थाना हाजत में बन्द रखा गया था। लेकिन सुबह जब चौकीदार ने हाजत में देखा तो पिंटू कापरी को हाजत से गायब पाया। बाद में एसडीपीओ प्रेमचन्द्र सिंह थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पाया कि अहले सुबह पिंटू कापरी हाजत के वेंटिलेटर को तोड़ कर भाग गया। इस सम्बन्ध में चौकीदार रतन पांडेय के बयान पर फरार शराब तस्कर पिंटू कापरी और उसे भगाने में सहयोग करने के लिए प्रेसनजीत बाउरी को भी आरोपी बनाया गया है


थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि जल्दी ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  


Post a Comment

0 Comments