पंजीकृत सभी व्यक्तियों को अविलंब दिलाएं कोविड-19 का टीका: जिलाधिकारी।

पंजीकृत सभी व्यक्तियों को अविलंब दिलाएं कोविड-19 का टीका: जिलाधिकारी।

आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन युद्धस्तर पर कराने का निदेश।


बेतिया। जिलाधिकारी,  कुंदन कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य विभाग के निदेश के आलोक में जिले के सभी हेल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 टीका अनिवार्य से लेना है। वैक्सीनेशन कार्य में विभागीय निदेशों तथा कोविड-19 प्रोटोकाॅल का का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही, कोताही एवं छोटी सी चूक भी नहीं होनी चाहिए।

सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि अबतक कितने पंजीकृत व्यक्तियों को टीका लगाया गया है तथा कितने शेष बचे हुए हैं, से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बचे हुए व्यक्तियों को अविलंब कोविड-19 टीका दिलाना सुनिश्चित किया जाय, यह बेहद ही आवश्यक है।

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पंजीकृत व्यक्तियों में से जो व्यक्ति अभी तक टीका नहीं ले पाये हैं उनके लिए बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को पीएचसी स्तर पर कोविड-19 का टीका दिलाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत राज कार्यालय के अधीन तथा राजस्व विभाग के अधीन कार्यालयों के कर्मियों द्वारा टीका नहीं लिया गया है।

जिलाधिकारी ने निदेशक, डीआरडीए को निदेश दिया कि जिन विभागों के पंजीकृत व्यक्तियों द्वारा अबतक कोविड-19 का टीका नहीं लिया गया है, उन्हें अविलंब टीका लेने हेतु निदेशित किया जाय। टीका नहीं लेने वाले पंजीकृत व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें। 

बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी तथा युद्धस्तर पर आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments