डीएन सिंह कॉलेज भूसिया का शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव 26 को,दो ने किया नामांकन दाखिल

डीएन सिंह कॉलेज भूसिया का शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव 26 को,दो ने किया नामांकन दाखिल

बांका (रजौन): दीप नारायण सिंह कॉलेज भूसिया शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव 26 फरवरी को होने जा रही है।कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह ने बताया कि सत्र 2020-2021 के लिए शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में मंगलवार को दो व्यक्तियों ने नाम दाखिल किया है।नाम दाखिल करने वाले में वाणिज्य विभाग प्रो.अनिल कुमार सिंह एवं आईआरपीएफ विभाग डॉक्टर संजय प्रसाद सिंह है।शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव के दिन 26 फरवरी को विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में चुनाव संपन्न कराया जाएगा।शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में चुनाव मैदान में दोनों उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला कॉलेज के 47 मतदाता करेंगे। कॉलेज प्रचार जी ने बताया दोनों का नामांकन को स्कूटनी में सही पाया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों प्रत्याशियों में से वाणिज्य विभाग के प्रो.अनिल कुमार सिंह हैट्रिक लगाते हुए लगातार चौथी बार भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं।इस बार कि चुनाव में कांटे का संघर्ष दोनों के बीच है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments