निजी क्षेत्र की कम्पनी NAVA BHARATH FERTILIZERS LIMITED द्वारा दिया जायेगा रोजगार।
बेतिया। श्रम संसाधन विभाग, बिहार के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा दिनांक-26.02.2021 को एक दिवसीय जाॅब कैम्प का आयोजन किया गया है। जाॅब कैम्प में इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां नियोजक से जाॅब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकेंगे।
जिला नियोजन पदाधिकारी, मो0 तौसीफ क्याम द्वारा बताया गया है कि जाॅब कैम्प में NAVA BHARATH FERTILIZERS LIMITED द्वारा सेल्स ट्रेनी के पद पर भर्ती की जायेगी। उक्त पदों हेतु उम्र सीमा 20 वर्ष से 40 वर्ष तक है। उपरोक्त पद हेतु इंटरमीडिएट या इससे उपर के शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां आवेदन समर्पित कर सकते हैं। श्री क्याम द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों से अपील किया गया है कि वे 26 फरवरी 2021 को निर्धारित एक दिवसीय जाॅब कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त करें।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...