दिव्यांग जनों का दो दिवसीय डिजिटल स्मार्ट कार्ड शिविर प्रारंभ, प्रथम दिन प्राप्त हुए 40 आवेदन

दिव्यांग जनों का दो दिवसीय डिजिटल स्मार्ट कार्ड शिविर प्रारंभ, प्रथम दिन प्राप्त हुए 40 आवेदन

बांका (रजौन): आईटी भवन परिसर में दो दिवसीय दिव्यांग जनों का डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाने से संबंधित शिविर का शुभारंभ मंगलवार से हो गया है।बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया इस शिविर में जिन दिव्यांग जनों के पास पहले से दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त है। वैसे दिव्यांग जनों का इस शिविर में डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाया जा रहा है।इसके लिए दिव्यांग जनों से शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,एक फोटो,मोबाइल नंबर एवं माता का नाम उपलब्ध कराना अनिवार्य है।दो दिवसीय शिविर में बुनियाद केंद्र बांका के नेत्र सहायक गोपाल बिहारी,प्रिया भारती,मु.इम्तियाज,राजेश कुमार सिंह शिविर में दिव्यांग जनों का आवेदन प्राप्त करते हुए ऑनलाइन डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाने से संबंधित कंप्यूटर पर कार्य संपादित कर रहे थे। बुनियाद केंद्र बांका के नेत्र सहायक गोपाल बिहारी ने बताया भारत सरकार के आदेश पर दिव्यांग जनों का डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए शिविर लगा हुआ है।एक अप्रैल से दिव्यांग जनों को इसी डिजिटल स्मार्ट कार्ड के आधार पर मिलने वाले हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। डिजिटल स्मार्ट कार्ड नहीं बनाने पर दिव्यांग जनों की पेंशन सहित अन्य तरह की सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा।डिजिटल स्मार्ट कार्ड बनाने के क्रम में सरकारी मापदंड के अनुरूप आवेदन देने आए दिव्यांग जनों से मात्र 10-10 रुपये निर्धारित शुल्क लिया जा रहा था।शिविर के प्रथम दिन मात्र करीब 40 दिव्यांग जनों ने डिजिटल स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन किए है।बुनियाद केंद्र बांका के नेत्र सहायक गोपाल बिहारी ने बताया कि शिविर में डिजिटल स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन देने वाले को बाय पोस्ट डाकघर के माध्यम से 40 से 45 दिन के अंदर डिजिटल स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments