वाहन और मास्क चेकिंग अभियान में वसूले 550 रुपये जुर्माना

वाहन और मास्क चेकिंग अभियान में वसूले 550 रुपये जुर्माना

बांका (रजौन): रजौन पुलिस ने गुरुवार दो अलग-अलग स्थानों पर वाहन और सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया।सड़क सुरक्षा को लेकर रजौन थाना चौक पर एसआई राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया।जिसको लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।इस क्रम में दोपहिया वाहनों की वारिकी से जांच की गई।जिसमें आपत्तिजनक सामान सहित वाहनों के कागजात की जांच की जा रही थी।पुनसिया  चौक पर अवर निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में सड़क मार्ग के अलावे एसबीआई पुनसिया बैंक में सघन मास्क चेकिंग किया ज्ञान।पुनसिया चौक पर दो पहिया- चार पहिया वाहनों,बस  बैठे यात्री वाहनों,दुकानों तथा पैदल यात्रियों की भी मास्क चेक किया तथा बिना मास्क पहनने वालों से 50-50 रुपये का फाइन वसूला गया। इस क्रम में पुलिस ने बिना मास्क वालों को कोविड-19 के मानकों का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें हमेशा मास्क पहने की नसीहत भी दे रहे थे।पुलिस ने अभियान के तहत करीब दो घंटे तक बिना मास्को वालों से 550 रुपये का जुर्माना वसूला।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments