न्याय, विश्वास के साथ ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एकमात्र लक्ष्य:विजय किशोर सिंह

न्याय, विश्वास के साथ ही क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एकमात्र लक्ष्य:विजय किशोर सिंह

दिग्गज नेता का नाम सुनते ही भ्रस्टाचारियों और कमिशनखोरों की होती है नींद हराम ।

बांका।जिले के बाराहाट दक्षिणी जिला परिषद सदस्य विजय किशोर सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं ।क्षेत्र  में युवाओं से लेकर बुजुर्गों के मुख पर सदैव इस विकासपुरुष का नाम रहता है जिसका कारण है अपने क्षेत्र की जनता के साथ हर सुख दुःख की घड़ी में इनका साथ रहना। लगातार दो पंचवर्षीय मुखिया पद और आसीन रहे विजय सिंह को आज क्षेत्र की जनता ने इनके नेक  और बुलंद इरादों की वजह से ही जिप सदस्य की कुर्सी पर बैठाया है ।जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए जिप सदस्य ने भी अपने क्षेत्र के सातों पंचायत में विकास की गंगा बहा दी और एक भी सरकारी योजनाओं में किसी को कोई कमीशन नही दिया।परिणामस्वरूप इलाके में पुल, पुलिया, गली नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ पेयजलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे अहम मुद्दे पर भी खासा जोर दिया ।जिप सदस्य की कुर्सी पर आसीन होते ही भ्रस्टाचारियों पर निरोधात्मक कार्रवाई के साथ ही समाज के हरेक तबके के विकास करना इनके लिए एक बड़ी चुनौती थी जिसे इन्होंने सहजता से ही सभी ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्य और पंचायत सचिवों के साथ बैठक करते हुए विकास की रूपरेखा तैयार करते हुए समस्याओं को दूर कर लिया । ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में सहायता हेतु इन्होंने 6 जरूरी समितियों का गठन किया जिसमें नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति,स्वास्थ्य एवं जनकल्याण समिति, प्रशाशनिक एवं जल प्रबंधन समितियों का गठन कर उनके हिस्से की जिम्मेवारी का बंटवारा कर दिया। उन्होंने इन समितियों में सभी वर्ग विशेष को  ध्यान में रखते हुए महिलाओं, अनु•जाति और अनु•जनजातियों सहित पिछड़े वर्ग की भी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया है ।इसके साथ ही पंचायतों के जरूरतमंद व्यक्तियों का व्यक्तिगत ख्याल रखते हुए सभी पंचायतों में खुली बैठक के माध्यम से सर्वसम्मति से ऐसे निर्धन, दिव्यांगों और लाचारों  को चिन्हित करते हुए इनकी सूची बनवायी और अपने पहले प्रयास में ही सभी लाभुकों को वृद्धावस्था  पेंशन, विकलांग पेंशन व विधवा पेंशन की सुविधा दिलवाने का काम किया। इसके अलावा अत्यंत निर्धन परिवारों को बिना भेदभाव किये इन्होंने कच्चा से पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिलवाया ।इन्हीं प्रमुख कारणों से क्षेत्र की जनता के बीच इनकी लोकप्रियता दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ी है और एकबार फिर से इनके सर पर सरताज डालने का मन जनता जनार्धन बना चुकी है ।इनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर जिले के अन्य जिला परिषद सदस्य भी इनसे प्रेरणा लेते हैं और समय समय पर जरूरी सलाह लेते रहते हैं ।उनका इरादा भी अबकी पंचवर्षीय पंचायत चुनावों में इन्हें जिप अध्यक्ष के कुर्सी पर सुशोभित करने का है  ताकि इस नेक ,कर्मठ और ऊर्जावान जनप्रतिनिधि की सेवा लाभ वृहद पैमाने पर इलाके की जनता लेकर लाभान्वित हो सके।

Post a Comment

0 Comments