पंचायत सरकार भवन की स्वीकृति मिलने से राजावर पंचायत वासी जश्न में डूबा

पंचायत सरकार भवन की स्वीकृति मिलने से राजावर पंचायत वासी जश्न में डूबा

बांका (रजौन): प्रखंड के राजावर पंचायतवासियों को जल्द ही नया पंचायत सरकार भवन नसीब होने जा रहा है।पंचायती राज विभाग से निर्देश मिलते ही निर्माण को लेकर गतिविधि तेज हो रही है। पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर सरकार 1.14 करोड़ की राशि खर्च करने जा रही है।पंचायत के क्रियाकलापों के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्यालय भवन का होना आवश्यक है। इसके लिए पंचायत सरकार भवन का डिजाइन तैयार भी कर लिया गया है।पंचायत सरकार भवन में पंचायत प्रतिनिधियों,ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष,अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्टोर रूम, पंचायत स्टैंडिंग कमिटी की बैठकों के लिए हॉल,नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष,कंप्यूटराइज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केंद्र,स्टोर कक्ष,पानी, शौचालय का प्रावधान किया गया है।‌दो मंजिला भवन का मुख्य उद्देश्य उपरोक्त कार्यों के अलावे बाढ़ एवं आपदा में उपयोगी होगा। पंचायती राज विभाग ने अपने पूर्व पारित आदेश में संशोधन करते हुए सभी पंचायतों के मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन बनाने को स्वीकृति दी गई है।पंचायत की मुखिया रीना कुमारी ने बताया कि विभाग का निर्देश मिलने के बाद राजावर पंचायत में भवन के लिए भू -खंड चयन की प्रक्रिया अंतिम रूप में है।पंचायत में सरकार भवन का निर्माण होने के बाद ग्रामीणों को कई योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।इसके लिए लोगों को प्रखंड कार्यालय में भागदौड़ लगाने से मुक्ति मिलेगी।ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन से ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, दाखिल खारिज,जाति -आवास सहितअन्य प्रकार का प्रमाण पत्र,योजना का लाभ तथा कई प्रमाण पत्रों को बनाने में सुविधा होगी।मुखिया पति सह पूर्व जिला परिषद सदस्य वीरेन्द्र कुमार भारती उर्फ भोला यादव एवं  जिपस रामदुलारी देवी इस योजना को पंचायत में लाने का श्रेय लेकर फिर आगामी पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराने के जुगाड़ तंत्र अपना नाम प्रारंभ कर दिया है।वहीं पंचायत के पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों एवं संभावित प्रत्याशियों ने बताया कि यह कार्य सरकार के नियमित रूटिंग पंचायती राज कार्य योजनाओं का का हिस्सा है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments