कठचातर गांव में कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ

कठचातर गांव में कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ

बांका (रजौन): कठचातर गांव स्थित को पोखर टोला बजरंगबली  परिसर में शुक्रवार से कलश शोभायात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हो गया है।कलश शोभायात्रा विभिन्न देवी-देवताओं के शक्ल में आकर्षक झांकियां के साथ कथा स्थल से पदयात्रा करते हुए सलखुचक -भूसिया गांव होते हुए मुख्य सड़क मार्ग कतरिया नदी पुल के समीप कुटिया परिसर पहुंचकर कलश में जल ग्रहण किया।कलश शोभायात्रा के आगे आगे कथावाचक सत्य प्रकाश  शरण मंदराचल,आचार्य धनंजय यादव ,पत्नी सिंधु देवी,पंडित बबलू झा सहित पूरे गांव के ग्रामीण शामिल थे। कलश शोभायात्रा में 251 महिलाएं,युवतियां,किशोरिया आदि मुख्य रूप से शामिल थे। भागवत कथा चार मार्च तक चलेगा।प्रथम दिन अपने अमृतवाणी में कथा वाचक सत्य प्रकाश प्रकाश ने कहा कथा श्रवण मात्र से ही आत्मा की शुद्धि के साथ-साथ धर्म के प्रति लोगों का आस्था बढ़ता है।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments