चौथी बार लगातार डीएन सिंह कॉलेज का प्रो.अनिल कुमार सिंह बने शिक्षक प्रतिनिधि

चौथी बार लगातार डीएन सिंह कॉलेज का प्रो.अनिल कुमार सिंह बने शिक्षक प्रतिनिधि

बांका(रजौन): दीप नारायण सिंह कॉलेज,भूसिया परिसर स्थित प्राचार्य कक्ष में कॉलेज शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव टीएमबीयू द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.संजय कुमार झा की उपस्थिति में किया गया । मतदान में 47में से 46 मतदाताओं ने भाग लिया।चुनाव परिणाम में 13 मत डॉ संजय प्रसाद सिंह एवं 32 मत निवर्तमान शिक्षक प्रतिनिधि वाणिज्य विभाग के प्रो.अनिल कुमार सिंह को मिला।एक मत रद्द पाया गया।इस प्रकार लगातार चौथी बार प्रो.अनिल कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित किए गए। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. जीवन प्रसाद सिंह,विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ संजय कुमार झा ने लगातार चौथी बार शिक्षक प्रतिनिधि निर्वाचित होने पर माल्यार्पण करते हुए बधाई दी। इस बीच डॉ.संजय कुमार,प्रो. सुनील कुमार चौधरी,प्रो.राकेश कुमार दास,प्रो.सर्वोदय राव,प्रो. अनिल कुमार राव,प्रो.अनिल कुमार सिंह,वीरेंद्र उर्फ बादल सिंह,धनंजय सिंह,सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर बधाई दी।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments