champaran niti •सत्य• अहिंसा • नीति

बांका (रजौन): अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण का अभियान के क्रम में अभियान प्रमुख योग गुरु सेवक राजकुमार स्वाभिमानी, निधि प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को धौनी-बामदेव पंचायत के धौनी गांव पहुंच कर पंचायत अभियान प्रमुख अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिव गुरु चर्चा जिला संयोजक सीताराम सिंह चंद्रवंशी से 11 हजार एक सौ एक रुपये निधि के रूप में समर्पण लिया है।इस क्रम में सीताराम सिंह की पत्नी राजकुमारी,पुत्र बांके बिहारी, युवराज,पिकेश,पुत्र श्वेता कुमारी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर दी गई राशि समर्थन जताते हुए हर्ष व्यक्त किया है।अभियान प्रमुख ने बताया कि यह अभियान अब सिर्फ 27 फरवरी तक ही चलेगा। अभियान को गति देने में जिला प्रचारक मनोहर जी भी लगातार प्रवास का दौड़ लगा रहे हैं।इसके पूर्व 30 जनवरी की संध्या शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक के क्रम में प्रांत कार्यवाह दिनेश प्रसाद , प्रांत सह प्रचारक उमेश रंजन ने जिला संघचालक राधे प्रसाद यादव एवं जिला प्रचारक मनोहर लाल जी के साथ निधि समर्पण की जानकारी ली थी।भागलपुर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुण कुमार ने भी 17 फरवरी को रजौन पहुंचकर अभियान प्रमुख एवं निधि प्रमुखों आदि के साथ अब तक के सफलता की जानकारी ले चुके है।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments