पुलिस सप्ताह के चौथे दिन क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

पुलिस सप्ताह के चौथे दिन क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बांका (रजौन): पुलिस मुख्यालय के आदेश पर चौथे दिन पुलिस मैत्री सप्ताह पब्लिक पुलिस समन्वय वर्कशॉप के तहत गुरुवार को यातायात संबंधित गतिविधि का संचालन मुख्य सड़क मार्ग स्थित शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल प्रधान कार्यालय में की गई।सर्वप्रथम यातायात विषय पर सीनियर छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।ग्रुप सी के इंसा,शिवानी,छोटी,आर्या,प्रीति को प्रथम पुरस्कार दिया गया। स्वीटी,बर्षा,जुगनू आरती, अस्मिता को तृतीय स्थान एवं प्रियंका,शबनम,रेनू ,प्रीति,शबनम को तृतीय पुरस्कार दिया गया । सुशील,विभाष,राजेश,दिनकर, अभिषेक को पॉलिटेक्निक तथा राहुल,वर्षा,स्वीटी को पारा मेडिकल में सफल होने को लेकर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने आए छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और संस्था के सचिव शिवपूजन सिंह ने मेडल- पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर छात्र छात्राओं ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मुख्य सड़क मार्ग पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाने वाले को पुलिस पब्लिक द्वारा बैनर पोस्टर तले के साथ जागरूक किया जा रहा था।यातायात नियम तोड़ने वाले को गुलाब देकर आगे से नियम पालन करने की अपील भी कर रहे थे।बिना नियम पालन करने वाले को गुलाब देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय प्रसाद साह कर रहे थे। कार्यक्रम को सफल एवं चार चांद लगाने में संस्था के शैलेश कुमार, ई.हेमशंकर,समीर, पल्लवी,खुशबू कुमारी,जिला परिषद मध्य की संभावित प्रत्याशी दिव्या भारती,पल्लवी कुमारी,अमित कुमार झा,शोभा देवी आदि मुख्य रूप से सहयोग करने में लगे हुए थे।
रिपोर्ट  :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments