नवम कक्षा की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

नवम कक्षा की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

बांका (रजौन): इंटर मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होने के साथ ही बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा संचालित नवम कक्षा की परीक्षा शुक्रवार से प्रारंभ होने जा रही है। नवम कक्षा की सफल परीक्षा संचालन के लिए बिहार बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिए गए। इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवादा बाजार प्रधानाध्यापक विनोद कुमार,धौनी के एचएम कुमार दिनकर सहित सभी माध्यमिक विद्यालय प्रधानों ने तैयारी पूरी कर ली है।नवादा उच्च विद्यालय हेड मास्टर विनोद कुमार ने बताया नवम की परीक्षा 26 से तीन मार्च तक चलेगी। प्रथम दिन शुक्रवार को प्रथम पाली विज्ञान, द्वितीय पाली में गणित,एक मार्च को प्रथम पाली में समाज विज्ञान द्वितीय पाली में अंग्रेजी,दो मार्च को प्रथम पाली में हिंदी द्वितीय पाली में संस्कृत एवं अंतिम दिन तीन मार्च को ऐच्छिक विषय के साथ परीक्षा संपन्न हो जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा में 518 एवं धौनी मैं 329 नवम कक्षा कि छात्र छात्राएं बिहार बोर्ड द्वारा संचालित मापदंड के अनुरूप परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments