बांका (चांदन):चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत स्थित बाबा दूवे मंदिर अखंड हरिकीर्तन समिति गादी प्यारफेड़ लाहाबन बांका और जमुई की ओर से हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी अखंड राम धुन रथ यात्रा दिनांक 26 फरवरी 2021 को सुल्तानगंज से प्रारंभ किया गया जो दिनांक 2 मार्च 2021 को बाबा बैजनाथ धाम में जलार्पण करना मण्डली द्वारा सुनिश्चित किया गया है। जिसमें लगभग 500 भक्त श्रद्धालु का जत्था में चलते हुए 28 फरवरी को चांदन प्रखंड के पूर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत बाबा पहाड़ नाथ मंदिर के प्रांगण में पँहुच गया। जहा भैरोगंज स्थित डॉ बरुण कुमार भोक्ता के सौजन्य से सभी भक्तों को आदर सत्कार एवं सेवा प्रदान करने के साथ अल्पाहार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कल्याणपुर जमुई के मुखिया प्रत्याशी बलराम भोक्ता ने भी बढ़-चढ़कर सेवा भाव से सभी भक्तों को आदर सत्कार किया। तथा राम धुन यात्रा के साथ आगे बढ़ते हुए बाबा बैजनाथ धाम की ओर प्रस्थान किए।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...