जानलेवा हमले से संबंधित मामला पहुंचा थाना , जांच उपरांत की जाएगी कार्रवाई

जानलेवा हमले से संबंधित मामला पहुंचा थाना , जांच उपरांत की जाएगी कार्रवाई

बांका (रजौन): तिलकपुर पंचायत अंतर्गत सैदपुर गांव के विनोद उर्फ मुकेश सिंह के ऊपर बुधवार की देर रात जानलेवा हमला किया गया था। गुरुवार की सुबह पहुंचकर थाने में आवेदन देकर विनोद उर्फ मुकेश सिंह ने आवश्यक कार्रवाई करने की मांग थानाध्यक्ष की है। दिए गए आवेदन में विनोद उर्फ मुकेश सिंह ने बताया है कि पत्नी गुड़िया देवी रजौन उत्तरी जिप सदस्य की संभावित प्रत्याशी के साथ चुनावी प्रचार प्रसार करते हुए बलथारा गांव के एक समारोह से आ रहे थे।इसी बीच बुधवार की रात करीब 11:30 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति हथियार से लैस थे।जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया।दिए गए आवेदन में बताया है गांव के ही रामशरण सिंह एवं संजय सिंह ने जान मारने की नियत से हमला करवाया था।यहां तक गुरुवार को थाना मामला दर्ज कराने आने के क्रम गांव की गोरी लाल सिंह एवं फुच्चो सिंह ने फिर दोबारा हथियार का भय हमला कर दिया।जिसमें स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया जांच पड़ताल कराई जा रही है।जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस घटना से विनोद उर्फ मुकेश सिंह सहित उनके स्वजन- परिजन भय और दहशत में जी रहे है।
रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments