बांका (रजौन): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित सभी माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार से नवम कक्षा की परीक्षा प्रथम पाली में विज्ञान एवं द्वितीय पाली में गणित के साथ प्रारंभ हो गई है।नवम कक्षा की हो रही परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में धौनी रेलवे स्टेशन स्थित प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय चकसफया एलएमसीके इंटर स्तरीय हाई स्कूल खैरा 11.34 बजे पहुंच कर जायजा लिया गया।जायजा लेने के क्रम में सर्वप्रथम प्रोजेक्ट इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय चकसफया पहुंचने पर एक वर्ग कक्ष में 20 एवं दूसरे में 13 नवम कक्षा की छात्राएं परीक्षा दे रही थी।परीक्षा के क्रम में मात्र दो ही छात्रा को मास्क पहनना हुआ पाया गया।कोविड-19 को लेकर शारीरिक दूरी का पालन का ख्याल रखा गया था।इस क्रम में शिक्षक डॉ मिथिलेश कुमार,पूजा झा,किरण कुमारी तीन शिक्षक उपस्थित थे। विद्यालय एचएम चंदन रानी,राजीव कुमार विभागीय काम को लेकर बांका जाने की बात कही गई। इसके बाद 11:45 बजे एलएमसीके हाई स्कूल खैरा पहुंचने पर देखा गया उत्तराखंड स्थित विद्यालय के बरामदे पर 175 नवम कक्षा के बच्चे फर्श पर बैठकर भेड़ बकरियों की तरह बिना मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाए हुए अफरातफरी के माहौल के बीच परीक्षा दे रहे थे। यहां तक विक्षक भी बिना मास्क पाए गए। वहीं दक्षिण स्थित विद्यालय के दो मंजिला भवन परिसर में 123 नवम कक्षा की छात्राएं परीक्षा एक ही बेंच डेक्स पर बिना मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाए हुए परीक्षा दे रही थी।पूछने पर पर विद्यालय एचएम नीरज कुमार ने बताया नवम कक्षा में 346 बच्चे नामांकित है।इसमें से प्रथम दिन 298 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।जायजा लेने के क्रम में 17 शिक्षक में से विद्यालय एचएम छोड़कर कोई मास्क नहीं पहने हुए थे।विद्यालयम ने बताया जीविका द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी नवम कक्षा के बच्चों के बीच दो -दो मास्क उपलब्ध करा दिए गए हैं।आगे बताया विद्यालय में नवम कक्षा में 346,11वीं में 120 एवं 12 वीं 58 छात्र-छात्राएं नामांकित है।10 कमरे में से मात्र तीन ही कमरा उपलब्ध है। जिसमें एक उन्नयन स्मार्ट क्लासेस संचालित किया जाता है।
बिना मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाए हुए परीक्षा संचालित करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।विद्यालय के शिक्षकों को मास्क पहने के लिए बच्चों को जागरूक करने के लिए भी कहा गया है।मास्क माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के लिए उपलब्ध जीविका द्वारा करा दी गई है।जो शिक्षक मास्क में नहीं पाए जाएंगे वैसे शिक्षकों के विरुद्ध कोविड-19 के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
देवेंद्र कुमार झा,भागलपुर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह डीईओ,बांका
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...