बांका (चांदन:प्रखंड उच्च विद्यालय के मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत एक शानदार फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।जिसमें आदिवासी बहुल जनकपुर और उत्तरी वारने की टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे जनकपुर की टीम ने उत्तरी वारने कि टीम को दो गोल से हरा दिया। दोनो गोल जनकपुर टीम ने ही किया।उत्तरी वारने की टीम कोई गोल नही कर सकी। इस मैच का मैदान के दोनों ओर खचाखच भरे दर्शको ने भरपूर आनन्द उठाया।इस मैच के दौरान खुद एसपी बांका अरविंद कुमार गुप्ता,बेलहर डीएसपी प्रेमचन्द सिंह सहित चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।मैच शुरू होने के पूर्व आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने संथाली गीत और नृत्य के साथ एसपी सहित अन्य का स्वागत किया।साथ ही उच्च विद्यालय के मैदान पर सीएसए के पदाधिकारियो सहित अन्य ने भी गुलदस्ता और फूल माला के साथ सभी का स्वागत किया। मैच शुरू होने के पूर्व एसपी सहित अन्य ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बाद में एसपी द्वारा करीब 50 गरीब परिवारों के बीच कम्बल और बेलहर डीएसपी प्रेमचन्द्र सिंह ने टार्च का भी वितरण किया। इस अवसर पर एसपी ने उपस्थित लोगों और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मैच तो एक मनोरंजन है।पर इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच सामंजयस पैदा कर पुलिस और जनता के बीच विश्वास पैदा करना है।पुलिस जनता के सहयोग के लिए हमेशा तैयार है लेकिन हमारी इच्छा होती है कि जनता हमेशा पुलिस पर विश्वास करें। और सहयोग लेने के साथ हर समय सहयोग भी करे। जिससे हम अपना काम सही तरीके से कर सके। समाज से अपराधियो का सफाया हो यह काम बिना जनता के सहयोग से अकेले पुलिस नही कर सकती है।
विजेता टीम को ए एस पी अभियान अयोध्या सिंह तथा थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार द्वारा पुरुष्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद,मुखिया छोटन मंडल, सरपंच गौतम दुबे,अनिल मंड़ल,उदय वर्मा,आदित्य पोद्दार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...