चकमहमूद -नियामतपुर गांव में जहरीले शराब मामले में तीन को भेजा गया जेल,

चकमहमूद -नियामतपुर गांव में जहरीले शराब मामले में तीन को भेजा गया जेल,

बांका(रजौन): विगत 18 फरवरी को रजौन थानाअंतर्गत राजावर पंचायत के चकमहमूद व नियामतपुर गांव के जहरीले शराब बनाने के मामले में 14 लोगों पर थाने में मामला दर्ज की गई थी। जिसको लेकर रजौन पुलिस ने उक्त मामले में छापेमारी कर 14 नामजद में तीन को गिरफ्तार कर बांका न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया शराब मामले में उक्त गांव में छापेमारी कर चकमहमुद गांव के विराज शर्मा,नियामतपुर गांव के अजय मंडल व संदीप मंडल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को बांका न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वहीं इंदिरा आवास मामले में राशि लेने के बाद भी घर नहीं बनाने पर असोता गांव के घनश्याम दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।आवास पर्यवेक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया 2005 इंदिरा आवास मामले से संबंधित थाने में मामला दर्ज कराई गई थी।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments