निधि सह अभियान प्रमुख ने रजौन बैंक एवं कठौन गांव पहुंचकर लिया निधि समर्पण

निधि सह अभियान प्रमुख ने रजौन बैंक एवं कठौन गांव पहुंचकर लिया निधि समर्पण

बांका(रजौन):अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान लगातार 15 जनवरी से जारी है। बुधवार को अभियान सह निधि प्रमुख योग गुरु सेवक राजकुमार स्वामी,सह अभियान प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने रजौन इंडियन इलाहाबाद बैंक सहित कठौन कहां हो फौजी के घर पहुंच कर निधि समर्पण लिया है।निधि समर्पण अभियान में इलाहाबाद इंडियन बैंक परामर्श कर्ता सह भवानीपुर-कठौन पंचायत निधि प्रमुख मनमोहन कुमार यादव, अधिवक्ता सह कार्यालय प्रमुख दिलीप कुमार मंडल साथ चल रहे थे।इस क्रम में इलाहाबाद इंडियन बैंक कैसियर दिनेन्द्र कुमार ने पांच हजार पांच सौ 51रुपये,कठौन गांव के फौजी रामविलास यादव ने पांच हजार एवं नीरज कुमार यादव 25 सौ रुपये निधि के रूप में समर्पण किया है।इंडियन बैंक वरीय प्रबंधक राकेश कुमार यादव ने भी पांच हजार रुपये नकद देने की बात निधि समर्पण प्रमुख से किया है।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments