बांका (रजौन): पुलिस मुख्यालय के आदेश पर बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय उपरामा के खेल मैदान परिसर में मंगलवार को पब्लिक पुलिस टीम के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।मैच 10 -10 ओवर का खेला गया।पब्लिक मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।पुलिस टीम ने निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट खोकर 141 रन बना पाए। जवाब में उतरी पब्लिक टीम उपरामा के जय चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब ने नौ ओवर में दो विकेट खोकर लक्खा फिर कर लिया।इस प्रकार आठ विकेट से पब्लिक टीम उपरामा ने मैच जीत लिया।पुलिस टीम की ओर से अमित कुमार झा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 रन की पारी खेली।इस मौके पर अवर निरीक्षक विकास कुमार ने 31 रन, प्रशिक्षु डीएसपी ने 11 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई। पब्लिक टीम से नाबाद 63 रन की पारी खेलने वाले पल्लव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। विजेता पब्लिक टीम के कप्तान ऋषि कुमार एवं उपविजेता पुलिस टीम के कप्तान प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार को आकर्षक ट्रॉफी शिवमणि वेलफेयर एजुकेशनल सोसायटी सचिव शिवपूजन सिंह और उपरामा के वयोवृद्ध खेल प्रेमी दिनेश चौधरी ने प्रदान की। मैच के अंपायर आलोक और दीप कमल थे।कॉमेंटेटर के रूप में शिक्षक अशोक कुमार चौधरी व ई.हेमशंकर कुमार ने की।टूर्नामेंट का व्यवस्थापक के रूप में जय चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब उपरामा के सदस्य सह भागलपुर यूनियन बैंक मैनेजर रजनीकांत प्रीतम,अंजनी कुमार चौधरी,पल्लव,सुमित, दिव्यांशु,समीर कुमार,रूपेश कुमार चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।पुरस्कार वितरण के क्रम में प्रशिक्षु डीएसपी, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि आपका सहयोगी है। अपराध नियंत्रण में पुलिस को सहयोग करने की बात कही गई। शिवपूजन सिंह एवं अंजनी कुमार चौधरी ने कहा कि क्रिकेट मैच के आयोजन से पुलिस पब्लिक का संबंध बेहतर हुआ है।जिसका परिणाम अपराध नियंत्रण में मिलेगा।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया यह कार्यक्रम 27 फरवरी तक अलग-अलग तरीके से कराई जाएगी।बुधवार को कन्या मध्य विद्यालय रजौन परिसर में विद्यालय के बच्चे पेंटिंग -चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...