महिला के खाते से ग्रीन कार्ड बनाने के नाम पर दस हजार रुपये उडायें
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
ग्रीन कार्ड बनाने के नाम पर एक विधवा महिला के खाते से दस हजार रुपये निकासी करने का मामला सामने आया हें उक्त घटना सुईया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बंदरी गांव के स्वर्गीय शंकर यादव की पत्नी ललिता देवी के एसबीआई खाता कटोरिया से दस हजार रुपये निकासी कर ली गई। घटना के संबंध में पीड़ित महिला ललिता देवी ने बताया कि मेरे गांव के दो युवक राजीव कुमार यादव पिता दासो यादव एवं पिंटू कुमार यादव पिता महेंद्र यादव दोनों का घर मेरे घर के बगल बंदरी गांव म़े हें। दोनों फर्जी युवक ग्रीन कार्ड बनाने के नाम पर ललिता देवी के घर पहुंचें। दोनो युवको ने महिला को बताया कि तुम्हारा ग्रीन कार्ड बना देंगें। तो पैसा निकासी में कोई परेशानी नहीं होगी। महिला उन दोनों युवक के झांसे में आ गई। और आधार कार्ड नंबर एवं अपना फिंगरप्रिंट उसे मशीन में डाल दिया । उसके बाद उस महिला से बोला कि तुम्हारा ग्रीन कार्ड बन कर आ जाएगा। विगत 22 फरवरी को उनके एसबीआई खाते से दस हजार की निकासी हो गई। महिला ने जब दोनों युवक से पूछा-ताछ की मेरा पैसा कहां उड़ा दिए। तो दोनों युवकों ने धमकी भरे शब्दों में कहा की तुमको जहां जाना है, जाओ हमको कुछ नहीं कर सकोगे । लाचार महिला ने कटोरिया एसबीआई शाखा प्रबंधक से घटना की जानकारी दी । शाखा प्रबंधक ने उस महिला के खाते का डिटेल निकाल कर देखा तो सही में 22 फरवरी को दस हजार रुपये की निकासी हो गई थी। महिला से शाखा प्रबंधक ने कहा कि आप थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करें और दोषी पर कार्रवाई कराईये तभी इस तरह का फर्जी निकासी बंद होगी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...