नाबालिग लड़की का अपहरण
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के कैथाकुरा गांव से बुधवार देर रात्रि एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भागकर ले जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर लड़की के पिता गांव के स्व जंगली यादव के पुत्र संजय यादव द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें थाना क्षेत्र के मोहपत्ता गांव के अरुण यादव व उसके पुत्र नीरज यादव सहित सठियारी गांव के संतोष यादव एवं लालमटिया गांव के गुड्डू यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है।मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बुधवार मध्य रात्रि बाद नामजद अभियुक्त संजय, गुड्डू एवं संतोष बाइक से आवेदक के घर आये और उसकी बेटी को अपने साथ भगाकर ले जाने ले। बाइक की आवाज सुनकर कर आवेदक ने बाहर आकर हो-हल्ला कर रोकने की कोशिश की तो नामजद संतोष एवं गुड्डू आवेदक के साथ मारपीट कर मौके से भाग गया। अपनी बेटी को ढूंढने आवेदक जब नामजद संजय यादव के घर गया तो उसके पिता अरुण यादव ने गाली गलौज करते हुए आवेदक को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद संतोष एवं गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं लड़की की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...