चोरों ने घर में रखे नगदी सहित अन्य सामग्री उड़ा ले भागे

चोरों ने घर में रखे नगदी सहित अन्य सामग्री उड़ा ले भागे

बांका(रजौन) :औरहारा गांव की पुतुल ठाकुर के घर को सुना पाकर अज्ञात चोरों ने घर में रखे नगदी तीन हजार एवं कूलर पंखा सहित अन्य सामान ले भागा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार ने पुलिस भेज कर तहकीकात करवा लिया है।प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया घर के स्वजनों के बयान पर मामला दर्ज की जा रही है।बताया जा रहा है पुतुल ठाकुर के पति राजीव रंजन ठाकुर उर्फ निगम का निधन बहुत पहले हो चुका है।पुतुल ठाकुर को सिर्फ दो पुत्री ही है।चोरों ने घरों में सदस्यों की कम संख्या माखन चोरी को अंजाम दिया है।चोरी की घटना से पूरे गांव के लोगों में भय और दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments