स्वास्थ्य केंद्रों पर 110 सीनियर सिटीजन को लगा कोरोना का टीका

स्वास्थ्य केंद्रों पर 110 सीनियर सिटीजन को लगा कोरोना का टीका

बांका (रजौन):सोमवार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं एडिशनल पीएचसी नवादा बाजार केंद्र में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों,45 से 59 वर्ष बीमारी से ग्रसित ,फ्रंट लेवल वर्कर सहित 110 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।कोरोना महामारी पर अंकुश के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है।टीका लगाने में ए ग्रेड एएनएम नीलम कुमारी,विमला सिन्हा,मृणालिनी,श्वेता कुमारी,सुमित कुमार,यूनिसेफ के विक्रम कुमार कैंप करते हुए सहयोग कर रहे थे।हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन ने बताया सरकार एवं विभाग के गाइडलाइन के अनुरूप सोमवार को रजौन सीएचसी 60,एडिशनल पीएससी नवादा 50 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन टीका दिया गया है।स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन का टीका देने के बाद लोगों को 30 मिनट तक स्वास्थ्य विभाग के देखरेख में रखने के बाद ही जाने दिया जा रहा था।
रिपोर्ट : कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments