पंचायत मुख्यालयों पर 12 को विशेष अभियान कैंप आयोजन कर कोरोना का लगाया जाएगा वैक्सीन

पंचायत मुख्यालयों पर 12 को विशेष अभियान कैंप आयोजन कर कोरोना का लगाया जाएगा वैक्सीन

बांका (रजौन) : कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर 12 मार्च शुक्रवार को प्रखंड के सभी 18 पंचायत मुख्यालयों में कोरोना वैक्सीन का टीका विशेष कैंप आयोजित कर लगाया जाएगा।बुधवार की संध्या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए गए आदेश पर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 12 मार्च को प्रखंड के सभी पंचायत मुख्यालयों में 45 से अधिक उम्र वाले एवं सीनियर सिटीजनों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा।इसके लिए कोरोना का टीका लगाने वाले लोगों को आधार कार्ड का जेरॉक्स कॉपी एवं मोबाइल साथ में लाने के लिए कहा गया है।बीडीओ ने बताया वीसी में दिए गए निर्देश एवं आदेश को लेकर अमलीजामा पहुंचाने के लिए पंचायत मुख्यालयों में कोरोना वैक्सीन कैंप लगाने की तैयारी में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।बीडीओ ने इसके लिए पंचायत के मुखिया,वार्ड सदस्यों सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों,आंगनवाड़ी सेविकाओं,आशा कार्यकर्ताओं आदि को अधिक से अधिक संख्या में कोरोना टीका लगाने में अपेक्षित सहयोग कराने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments